गौठान परिसर में मवेशियों की मौत का मामला, सरपंच गिरफ्तार, जांच में ये बात आई सामने, पशु क्रूरता का मामला दर्ज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मवेशियों की सामूहिक मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि गौठान परिसर में 14 मवेशी (7 गाय और 7 बैल) मृत अवस्था में पड़े थे। इसके अलावा 5 मवेशियों के कंकाल और 3 घायल मवेशी भी मिले थे। मामला जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सलखन में 6 अक्टूबर 2025 को गौठान परिसर में बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हो गई थी। मामले की सूचना मिलते ही सहायक उप निरीक्षक रामप्रसाद बघेल जांच दल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान गौठान परिसर में 14 मवेशी (7 गाय और 7 बैल) मृत अवस्था में पड़े थे। इसके अलावा 5 मवेशियों के कंकाल और 3 घायल मवेशी भी मिले थे। घायल पशुओं का तत्काल उपचार कराया गया, जबकि मृत पशुओं का पंचनामा तैयार कर पशु चिकित्सक की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाया गया।
इलेक्ट्रिक फेंसिंग से गई मासूम मवेशियों की जान
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि गौठान के पास झटका तार (इलेक्ट्रिक फेंसिंग) लगाई गई थी। यही तार मवेशियों की मौत की वजह बनी। करंट लगने से एक-एक कर सभी पशुओं की मौत हो गई। पुलिस ने जांच में पाया कि यह फेंसिंग सरपंच की अनुमति और जानकारी में की गई थी, जो गंभीर लापरवाही और पशु क्रूरता की श्रेणी में आता है।
सरपंच गिरफ्तार, न्यायालय में पेश
जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर सरपंच रामकृष्ण कश्यप को गिरफ्तार किया गया। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी सरपंच के खिलाफ बीएनएस की धारा 170, 126, और 135(3) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी, सउनि रामप्रसाद बघेल, आरक्षक प्रवीण कुमार साहू और विवेक सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











