सावधान: गरियाबंद के इन मार्गों में है हाथियों का डेरा, जाने से पहले हो जाईये चौकन्ने, देखिए वीडियो

( छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) :-गरियाबंद जिले में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। पांडुका वन परिक्षेत्र के आसपास नेशनल हाईवे पर हाथी लगातार नजर आ रहे हैं राहगिरो में दहशत का माहौल हो गया है । वन विभाग लगातार उन पर नजर बनाए हुए हैं।
दो दंतैल हाथी बुधवार शाम फिर से नेशनल हाईवे पर नजर आए। यह दोनों हाथी रायपुर देवभोग नेशनल हाईवे 130 पर नजर आ रहे हैं । कुछ दिन पहले ही इन हाथियों ने बाइक सवार पर हमला कर दिया था जिसमें बाइक चालक ने भाग कर अपनी जान बचाई थी। साथ ही कुछ दिन पहले फ़िगेश्वर के पास गाँव मे रात को पहुँच कर उत्पात मचाया था ।
हाथियों के नेशनल हाईवे पर आने से पांडुका से रायपुर मार्ग पर पोंड के पास राहगीरों की भीड़ लग गई थी।फॉरेस्ट विभाग ने मौके पर पहुंचकर दोनों तरफ से सड़क पर आने जाने वालों को रोका । काफी समय तक हाथी हाईवे पर चहल कदमी करते रहे फिर खेतों से होकर कुबदा बांध की तरफ चले गए ।
पांडुका क्षेत्र में वर्तमान में लगभग तीन हाथियों की उपस्थिती बनी हुई है दो हाथी क्षेत्र में पहले से ही मौजूद थे। दंतैल हाथी के हमले में कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है । वन विभाग द्वारा राहगीरों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। रास्ते में आते जाते हुए सावधान रहना होगा खासकर रात के समय ज्यादा सावधानी बरतनी होगी।