CG Election 2023 : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, आदर्श आचार संहिता लागू
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) :- छत्तीसगढ़ सहित देश के पांच राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इन पांच राज्यों में राजस्थान, छत्तीसगढ़ ,मिजोरम ,मध्य प्रदेश और तेलंगाना शामिल है । इन चुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई । जिसमें चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया । चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने , मतदान की तारीख ,मतगणना सहित चुनावी प्रक्रिया का पूरा विवरण दिया।
CG Election 2023 चुनाव आयोग द्वारा आज चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद तत्काल प्रभाव से पांचो प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता के लागू होने के बाद से प्रदेश में कई सरकारी और अन्य कार्यों पर रोक लग जाएगी।
CG Election Date 2023 चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राजनीतिक पार्टियों से भी सलाह ली गई है । छत्तीसगढ़ मे 90 विधानसभा मे 2.03 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे जिसमे पुरुष 1.01 , महिला 1.02 करोड़ और पहली बार मतदान करने वाले युवाओ की संख्या 7.23 लाख है ।
आंकड़ों के हिसाब से पहली बार छत्तीसगढ़ मे महिला मतदाताओ की संख्या पुरुषों से ज्यादा है ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इन तारीखों मे होंगे चुनाव
प्रेस कॉन्फ्रेंस मे पाँच राज्यों के चुनाव तिथि का ऐलान किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ मे दो चरणों मे चुनाव की तिथि 7 नवम्बर और 17 नवम्बर को होगा । साथ ही मध्यप्रदेश मे 17 नवम्बर को चुनाव होंगे । राजस्थान मे 23 नवम्बर को चुनाव होंगे । मिजोरम मे 7 नवम्बर को चुनाव होंगे । तेलंगाना मे 30 नवम्बर को चुनाव होंगे ।
चुनाव का काउंटिंग पांचों राज्यों मे एक साथ 3 दिसम्बर को किया जाएगा ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq