CGVYAPAM : व्यापम ने इन परीक्षाओ के लिए जारी की नई तिथि, बदले कई परीक्षा केंद्र ,पढिए पूरी जानकारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) :- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा CBAS23 भर्ती परीक्षा जिसका आयोजन दिनांक 15.10.2023 को किया जाना था  उसे स्थगित किया गया था। परीक्षा के आयोजन हेतु भारत निर्वाचन आयोग से सहमति प्राप्त होने पर अवर सचिव छत्तीसगढ शासन, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा पत्र के माध्यम से छ.ग. व्यापम को अनुमति प्राप्त हुई है। अतः अब 15.10.2023 को स्थगित CBAS23 परीक्षा का आयोजन दिनांक 29.10.2023 को प्रदेश के 31 जिला मुख्यालयों में दो पालियों में आयोजित की जायेगी ।

जिसमे सहायक प्रबंधक (फील्ड आफिसर ) / कार्यालय सहायक / सामान्य सहायक / समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग) परीक्षा 2023 दिनांक 29.10.2023 को  10: 00 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित होगी । उसके बाद  (CBAS23) 2 कनिष्ठ प्रबंधक-2)/कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग / मुख्य लेखापाल ) उप प्रबंधक / सहायक प्रबंधक भर्ती परीक्षा 2023 (CBAS23) दिनांक 29.10.2023 रविवार को 2:00 से 4.15 बजे तक आयोजित होगी ।

बदले परीक्षा केंद्र

नई परीक्षा तिथि के निर्धारण से पूर्व में घोषित कुछ परीक्षा केन्द्रों में परिवर्तन होने की संभावना है । अतः सभी अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि इस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए व्यापम की वेबसाइट से पुनः प्रवेश पत्र डाउनलोड करें व परीक्षा में सम्मिलित होंवे ।

इस लिंक से करे प्रवेश पत्र डाउनलोड

https://vyapamonline.cgstate.gov.in/Online/

ये परीक्षाये स्थगित

दिनांक 29.10.2023 को आयोजित होने वाली निम्न CBJM23 भर्ती परीक्षाएँ अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश तक स्थगित की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

 

नवापारा में पहली बार पहुंची ED के टीम: सुबह से चल रही कार्रवाई, देखिए वीडियो

 

 

देखे आदेश कॉपी :- 

Related Articles

Back to top button