फिंगेश्वर क्षेत्र में चैन स्नेचिंग मामला: एक आरोपी गिरफ्तार, पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में चैन स्नेचिंग मामला सामने आया है। जहां आरोपी महिला के गले से मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बाइक चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। अभी वह जमानत पर बाहर था। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बरभाठा निवासी बरातुराम साहू ने फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराया था , जिसके अनुसार 10 अक्टूबर को उसकी मां अपने बड़े बेटे के घर जा रही थी। इस दौरान गांव के दुलेश्वर उर्फ मोनू यदु आया और उसकी मां के गले में पहने माला से दो नग सोने की पत्ती को झपट कर फरार हो गया। घटना की शिकायत के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में जुट गई।
पुलिस ने आरोपी के ठिकानों में दबिश देकर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। वह अभी जमानत पर जेल से बाहर आया था।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi