छालीवूड : दो जून को सिनेमाघरों में कॉमेडी और ट्रेजडी के बीच एंटरटेन करेगी खाटी मितान कृष्णा अनुज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) :- ले सुरू होंगे की जबरदस्त सफलता और धमाल के बाद दिलेश साहू, काजल सोनबेर और अनिरूद्ध ताम्रकार, दीया वर्मा अभिनीत छत्तीसगढ़ी फिल्म खाटी मितान कृष्णा अनुज 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।जो कामेडी से भरपूर है ।

राइटर और डायरेक्टर अनुपम भार्गव ने बताया, इस बार हमने अपने दर्शकों के लिए दो दोस्तों की ऐसी कहानी लाई है जो कॉमेडी से भरपूर है। दोनों अपनी जिंदगी में एक लक्ष्य को लेकर चलते हैं लेकिन कोई दिशा नहीं मिलती। हंसी-मजाक के बीच हादसा हो जाता है जिसमें दोस्ती की असली परीक्षा होती है। दोनों मिलकर कुछ बड़ा करने में कामयाब भी हो जाते हैं। प्रोड्यूसर विवेक कंदेले ने बताया, हमने हल्की-फुल्की कॉमेडी के बीच दोस्ती का महत्त्व बताया है। फिल्म न सिर्फ एंटरटेन करेगी बल्कि एक अच्छा संदेश भी देगी। यह मेरी पहली फिल्म है। आगे इसी तरह की संदेश परक फिल्में लेकर आएंगे। फिल्म की शूटिंग दुर्ग भिलाई और रायपुर में की गई है।

ये आएंगे नजर

दिलेश और काजल के अलावा फिल्म में अमित गोस्वामी, अमन चंद्राकर, अनुपम भार्गव (शर्मा सिंह बघेल) के किरदार में नजर आएंगे। संगीत और बीजीएम मनोहर यादव का है। आवाज दी है मोनिका वर्मा, तुषांत कुमार और अनुराग शर्मा ने। एडिटिंग और डीआई गौरांग त्रिवेदी, वीएफएक्स प्रवीर दास। वितरक तरुण सोनी हैं। कैमरा राज ठाकुर।

क्या कहते हैं कलाकार

दिलेश ने कहा, फिल्म की शूटिंग में हमने बहुत एंजॉय किया। ऐसा लगा ही नहीं कि किसी शूट पर हैं। काजल ने बताया, शूटिंग टाइम में डायरेक्टर ने न सिर्फ मॉरल बढ़ाया बल्कि अभिनय की कई बारीकियां भी सिखाई।

Related Articles

Back to top button