राजिम मेले में 1000 रुपए जीतने का मौका, युवाओं को कर रहा आकर्षित, बस करना होगा इतना सा काम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम कुंभ कल्प मेला में मनोरंजन के भरपूर साधन आए हैं। नवीन मेला मैदान में मीना बाजार के अलावा मेला स्थल क्षेत्र में कई प्रकार से खेल भी लगे हुए हैं, जो मनोरंजन के साथ इनाम पाने का अच्छा मौका है। मेला स्थल में हैंग चैलेंज लगाया गया है, जिसमें दो मिनट में लटके रहने पर एक हजार रुपए इनाम दिया जाता है।

दुकानदार ने बताया कि चैलेंजर को मात्र 100 रुपए देकर दो मिनट तक लोहे के हैंगर में लटकना होगा। यदि यह चैलेंज पूरा कर लेता है, तो उसे एक हजार रुपए इनाम के तौर पर दिया जाएगा। इस खेल में युवाओं की अच्छी भीड़ देखी जा रही है। मेला में आए हर कोई एक बार यहां रूककर खेल जरूर देखते है। इसमें कोई चैलेंज स्वीकार करता, तो कई युवक ट्राई करके छोड़ देते हैं।

लोगों को लुभा रही राउंड सेल्फी

मेले में कई जगहों में लगा राउंड सेल्फी जोन लोगों को काफी लुभा रहा है। यहां हर वर्ग के लोग अपने मनपसंद गाने के साथ सेल्फी वीडियो (रील) बना रहे हैं। मेले में आए इस पल को यादगार बनाने खासकर युवाओं और युवतियों को रील बनाते देखा जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम कुंभ कल्प में रविवार को मीना बाजार रहा गुलजार : लोगों की उमड़ी जबरदस्त भीड़, देर रात तक लोगों ने उठाया लुत्फ

Related Articles

Back to top button