समर्थन मूल्य पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला ,धान समेत खरीफ फसलों के मूल्य में इतनी वृद्धि
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने विपणन सत्र 2023 24 के दौरान खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है ।मोदी सरकार की तरफ से किसानों को यह बड़ा तोहफा है
धान मक्के और मूंगफली के साथ-साथ खरीफ फसलों के MSP में बढ़ोतरी की गई है इससे निश्चित तौर पर किसानों को बड़ा फायदा होगा।
नए फसल के लिए अच्छे दाम मिल पाएंगे सरकार ने खेती में बढ़ती हुई लागत को देखकर किसानों के हित में यह फैसला लिया है। कैबिनेट ने धान के समर्थन मूल्य को 143 रुपए प्रति क्विंटल पढ़ाकर ₹2183 प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दी है सबसे ज्यादा तिल पर समर्थन मूल्य में वृद्धि 805 ₹ प्रति क्विंटल की गई है। देखिए :-
इस वर्ष सबसे ज्यादा एमएसपी
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा की कृषि में हम समय-समय पर सीएसीपी (कृषि लागत और मूल्य आयोग )की सिफारिशों के आधार पर एमएसपी तय करते रहे हैं । इस साल खरीफ की फसलों में की गई बढ़ोतरी पिछले कुछ सालों की तुलना में ज्यादा है
सरकार लगातार इन फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की पेशकश करके दलहन तिलहन और अन्य अनाजों के अलावा कई फसलों की खेती को बढ़ावा दे रही है इसे प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन जैसी विभिन्न योजनाएं एवं गतिविधियां भी शुरू की गई है।