सगाई के एक दिन पहले छत्तीसगढ़ी विलेन की मौत, फिल्म शूटिंग के बाद लौटते समय हुआ हादसा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक भीषण सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ी कलाकार की मौत हो गई है । दरअसल फिल्म की शूटिंग से लौटते समय बिलाईगढ़ के सरसीवा क्षेत्र में स्कॉर्पियो और पिकअप वाहन की जोरदार टक्कर हो गई । जिसमे कलाकार की मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार को ओडिशा में उनकी सगाई होनी थी।
जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के सुबह हुए भीषण हादसे मे छत्तीसगढ़ी कलाकार सूरज मेहर की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बिलाईगढ़ के पास स्कॉर्पियो और पिकअप में जोरदार टक्कर हुई। हादसे के दौरान सूरज मेहर गाड़ी में सामने वाली सीट पर बैठे हुए थे जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। उनके साथी आर्या वर्मा और ड्राइवर भूपेश पटेल भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद सरसीवा पुलिस मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को निकाल कर अस्पताल भेज दिया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

बता दे की छत्तीसगढ़ी कलाकार सूरज मेहर फिल्मों में विलेन का रोल करता था। वे फिल्म तोर मया के चिन्हा में भी विलेन की भूमिका निभाई थी। हादसे के दिन वे अपनी फिल्म आखिरी फैसला की शूटिंग से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार को उनकी ओड़ीशा में सगाई होनी थी और सगाई से पहले ही दिन उनकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में शोक की लहर है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct
अन्य खबर भी जरूर पढ़े
फिल्म मेकिंग का ऐसा जुनून कि लाखों का पैकेज छोड़ बन गए प्रोड्यूसर, ऐसे बदला मन