गरियाबंद जिला के छुरा आयुष संस्थान अकलवारा को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला संभाग स्तरीय प्रथम पुरस्कार
75 हजार रुपये एवं प्रशस्ति-पत्र दे कर किया गया पुरस्कृत
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने स्वच्छता को बढ़ावा देने और संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य के 25 आयुष संस्थाओं को संभाग स्तरीय पुरस्कार दिया गया है।जिसमें पूरे संभाग में रायपुर संभाग से गरियाबंद जिला के विकासखंड छुरा के ग्राम अकलवारा के आयुर्वेदिक हास्पिटल को प्रथम स्थान आने पर उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस.सिंहदेव 75 हजार रुपये एवं प्रशस्ति-पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत केन्द्रीय आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार आयुष संस्थाओं में स्वच्छता को बढ़ावा देने और संक्रमण की रोकथाम के साथ गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रदेश में कायाकल्प-आयुष का क्रियान्वयन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य है।स्वास्थ्य विभाग की भांति ही आयुष विभाग की संस्थाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ने देश मे सबसे पहले आयुष कायाकल्प योजना को प्रारंभ किया।
औषधालयों के उन्नयन की दी गई जिम्मेदारी
सभी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियो एवं आयुर्वेद फार्मासिस्टों को इस योजना के क्रियान्वयन के लिए ब्लॉक में पदस्थ चिकित्सकों को उनके ब्लॉक के सभी औषधालयों के उन्नयन की जिम्मेदारी दी गयी है।जिसे उन्हें 1 माह के अंदर क्रियाशील करना है।कायाकल्प-आयुष के माध्यम से राज्य की आयुष संस्थाओं में उच्च सेवा गुणवत्ता मानकों के पालन के लिए उनके बीच स्वस्थ एवं पारदर्शी प्रतियोगिता कराकर स्वच्छता,संक्रमण नियंत्रण तथा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रेरित किया गया है।
मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने राज्य शासन के आयुष विभाग द्वारा यहां की आयुष संस्थाओं को विभिन्न गुणवत्ता मानकों एनएबीएच,एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन इत्यादि मानकीकरण के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।इनके चार चरणों में मूल्यांकन के बाद उत्कृष्ट पाए गए राज्य की संस्थाओं को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।जिसमें गरियाबंद जिला के विकासखंड छुरा जैसे वनाँचल क्षेत्र मे अपने कार्यों का लोहा मनवाते आज पूरे संभाग मे अपने औषधालय को प्रथम स्थान में पहुंचाने के लिये आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉं.प्रीति साहू एवं रूप सिंग नेताम फार्मासिस्ट, संतोष पी.टी.एस. चेमन साहू योगा सहायक , डॉं.निकिता ध्रुव जिला आयुर्वेद अधिकारी एवं शासकीय आयुर्वेद औषधालय अकलवारा की पूरी टीम को पुरस्कार दिया गया।
और अधिक प्रयास करेंगे
डॉ प्रीति साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुर्वेद औषधालय अकलवारा मे नया भवन, औषधि उद्यान, योगा हेतु सर्वसुविधा युक्त सेड मे योगा क्लास का संचालन प्रति दिन करवाया जा रहा है, जनसधारण के समग्र स्वास्थ्य के लिये आयुर्वेद चिकित्सा मे वर्णित ऋतू के अनुरूप खानपान, दिनचर्या व वनौषधि पौधों के उपयोग के बारे मे जागरूकता लायी जा रही है। डॉ प्रीति ने बताया की चिकित्सा गुणवत्ता लाये जाने के लिये अब एन ए बी एच सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिये प्रयास करेंगे। डॉं.ऐश्वर्य साहू आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी रानीपरतेवा, डॉ विनोद ठाकुर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी खड़मा,दुर्गा ध्रुव सरपंच अकलवारा,पुरन ठाकुर,फिरतु साहू,जोहत बघेल,कोमल दीवान,प्रेमलता दीवान,नीतन साहू,कुमारी ध्रुव,डॉ कीर्ति साहू खंड चिकित्सा अधिकारी एवं डाॅं.प्रजापति ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।