वेटलिफ्टिंग में छुरा की कुमकुम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हासिल किया दूसरा स्थान, कलेक्टर ने दी बधाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल छुरा में पढ़ने वाली 17 वर्षीय बालिका कुमकुम ध्रुव ने जिले का नाम रौशन किया है। कुमकुम ने 67वें राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में भाग लेते हुए वेटलिफ्टिंग खेल में दुसरा स्थान प्राप्त किया है। कुमकुम ने अंडर 17 ग्रुप के अंतर्गत वेटलिफ्टिंग के 49 किलोग्राम इवेन्ट में प्रतियोगिता में परचम लहराया है।

कुमकुम की इस उपलब्धि पर शासन द्वारा उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कुमकुम को 15 हजार रूपये की चेक राशि सौंप कर उन्हें प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में दुसरा स्थान हासिल करने पर खुशी जताते हुए भविष्य में भी ऐसे ही उमदा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कुमकुम की मेहनत और सफलता से जिले के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। साथ ही विद्यार्थीगण पढ़ाई के अलावा खेल क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

Related Articles

Back to top button