मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना : निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए 28 जून तक आवेदन आमंत्रित, इन स्किल में दिया जाएगा प्रशिक्षण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। इच्छुक व्यक्ति 28 जून 2024 तक लाईवलीहुड कॉलेज में आवेदन कर सकते हैं।

रोजगार अधिकारी केदार पटेल रोजगार ने बताया कि लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में विभिन्न व्यवसाय यथा सोलर पम्प टेक्निशियन, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, सेल्फ इम्प्लायड टेलर, आईटी हेल्पडेस्क अटेंडेंट, हेयर स्टालिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट आदि कोर्स में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन कौशल प्रशिक्षण में व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ-साथ कम्प्यूटर स्किल, कम्युनिकेशन स्किल, व्यक्तित्व विकास का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

हितग्राहियों को प्रशिक्षण अवधि में ऑन जॉब ट्रेनिंग तथा प्रशिक्षण उपरांत प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाता है। यह कौशल प्रशिक्षण व्यवसाय के अनुसार 3 माह से 4 माह तक का होता है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

Related Articles

Back to top button