डूबने से बच्चे की मौत, महानदी मुख्य नहर में दोस्तों के नहाने गया था, बोरिद गांव में शोक की लहर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नहर में नहाने गए एक छात्र की डूबने से मौत हो गई है। वह अपने दोस्तों के साथ महानदी की मुख्य नहर में नहाने गया था। तेज बहाव में बह जाने से वह लापता हो गया। घटना बालोद जिले के गुरुर क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार गुरुर ब्लॉक के ग्राम बोरिदकला निवासी कक्षा 5वीं का छात्र शाहिल कुमार यादव (11 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। देर रात तक बालक जब घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में नहर किनारे पहुंचे। वहां साइकिल और कपड़े मिले। जिससे परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद बालक की तलाश शुरू की गई।
तालाबों को भरने गंगरेल बांध से छोड़ा गया पानी
बताया गया कि गर्मी के कारण गंगरेल बांध से क्षेत्र के तालाबों को भरने के लिए 400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बालक इसी नहर में नहाने गया था। जब वह नहीं मिला तो ग्रामीणों ने नहर के किनारे तलाश शुरू की। बाद में तलाश के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सिंचाई विभाग को घटना की जानकारी दी और नहर में पानी की सप्लाई बंद कराई। रात करीब 11 बजे बच्चे को मृत पाया गया।
पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुबह पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया गया। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p