गरियाबंद ब्रेकिंग: नाले में डूबने से 3 साल के बच्चे की मौत, परिवार ने खोया इकलौता बेटा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक 3 साल के बच्चे की नाले में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा घर के पास खेल रहा था। काफी देर तक जब बच्चा दिखाई नहीं दिया तो परिजन उसे खोजते हुए नाले के पास पहुंचे, जहां बच्चे का शव पानी में तैरता हुआ मिला। अपने इकलौते बेटे को खोने के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद गांव में भी मातम पसरा है। घटना देवभोग थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, देवभोग क्षेत्र के ग्राम धौराकोट निवासी सुरेंद्र नागेश का इकलौता बेटा सचिन नागेश (3 साल) बुधवार को अपने घर के पास खेल रहा था। सचिन खेलते-खेलते घर के पास नाले में पहुंच गया और गिर गया। काफी देर तक जब सचिन घर पर नहीं दिखा तो परिजनों ने आसपास पूछताछ की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बच्चे को ढूंढते हुए पिता घर के पास खेत की ओर गया, वहां नाले के पास खाई में अपने बेटे को पानी में तैरता हुआ पाया। बच्चे को तुरंत पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
घटना की सूचना मिलते ही देवभोग पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि सचिन अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से परिवार गहरे सदमे में है। परिजनों के मुताबिक, शादी के 9 साल और काफी मिन्नतों के बाद परिवार को यह खुशी मिली थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
छुरा ब्रेकिंग: घटारानी स्थित जलाशय में डूबने से युवक की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया शव