भीषण सड़क हादसा: सिटी बस और ट्रक की जोरदार टक्कर
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 20 से अधिक लोग घायल हुए है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक और सिटी बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई है। हादसा इतना जबरदस्ता था कि बस की सभी सीटें उखड़ गई। वहीं परखच्चे भी उड़ गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग में ग्राम सेमरिया के पास ट्रक और सिटी बस में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हुई है। बताया जा रहा है कि सिटी बस रायपुर से खरोरा की ओर जा रही थी। वहीं खरोरा की ओर से आ रही ट्रक से बस की टक्कर हो गई। बस में 25-30 यात्री सवार थे। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस के अंदर हर तरफ खून ही खून दिखाई दे रहा है। घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। घटना में दोनों वाहनों के चालकों समेत सिटी बस के 20 से भी ज्यादा यात्री घायल हुए हैं, जिनमें 6 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। घायलों का निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। विधानसभा थाना प्रभारी मुकेश शर्मा के अनुसार ग्राम सेमरिया के पास बस और ट्रक के बीच हादसा हुआ है। सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। वहीं घायलों के परिजनों को भी सूचना दी जा रही है। बस चालक फरार है। फिलहाल पुलिस की जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद में यात्री बस और पेट्रोल टैंकर की जोरदार भिड़ंत, दोनों गाड़ियों के उड़े परखच्चे