डबल मर्डर से कांपा गांव, दादी-पोती की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गांव में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है। घर में सो रही दादी-पोती की निर्मम हत्या कर दी गई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घटना दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलगांव थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में 62 साल की राजबती साहू और उसकी 17 वर्षीया पोती सविता साहू दोनों साथ रहते थे। उनके आस-पास ही परिवार के दूसरे सदस्यों का भी घर है। सविता कक्षा 11वीं में पढ़ती थी। बुधवार की देर रात सोते वक्त अज्ञात हत्यारों ने दोनों के सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किया है। देखने से लग रहा है कि कुल्हाड़ी के वार से दोनो की मौके पर ही मौत हो गई होगी। सविता की लाश कमरे में फर्श पर पड़ी मिली, वहीं राजबती का शव बरामदे में मिला।

गांव में हैं चार घर

 

बताया जा रहा है कि राजबती साहू के गांव में चार घर हैं जहां इनके चारों बेटे अलग-अलग मकानों में रहते हैं। इनका परिवार मुख्य रूप से खेती-किसानी से जुड़ा है। सुबह जब परिवार के लोग वारदात वाले घर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। इसकी सूचना परिवार वालों ने पुलिस को दी ।

हत्या के मामले की जानकारी मिलते ही दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला सहित एएसपी, सीएसपी और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। दोहरे हत्याकांड की वजह क्या है, अज्ञात आरोपित कौन है पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। परिवार के साथ पूरा गांव इस घटना के बाद से दहशत में है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

पिता ने अपनी ही बेटी को मार डाला, इस वजह से था गुस्सा, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button