कलेक्ट्रेट कार्यालय में इन पदों में भर्ती के लिए दावा आपत्ति 24 फरवरी तक आमंत्रित, पात्र-अपात्र सूची का पुनः प्रकाशन
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजस्व विभाग जिला प्रशासन गरियाबंद के अंतर्गत सहायक ग्रेड – 03, स्टेनो टाईपिस्ट, वाहन चालक एवं चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों में भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया था। पात्र आवेदनों के पुनरीक्षण पश्चात पात्र-अपात्र सूची का पुनः प्रकाशन किया जा रहा है।
आवेदक स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत स्पीडपोस्ट के माध्यम से 09 फरवरी से 24 फरवरी तक दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। दावा आपत्ति संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद के कक्ष क्रमांक – 12 में आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किया जा सकता है। पूर्व में जिन आवेदकों के द्वारा दावा आपत्ति प्रस्तुत किया जा चुका है। उन्हें उसी विषय पर पुनः दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी। संबंधित आवेदक के द्वारा पूर्व प्रस्तुत दावा आपत्ति के अतिरिक्त किसी अन्य विषय वस्तु पर दावा आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों की बैठक लेकर दी आवश्यक जानकारी
आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आज राजनैतिक दलों की बैठक लेकर आवश्यक जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों को मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन जारी होने की जानकारी दी। साथ ही सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की प्रतियां उपलब्ध कराई गई।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कराना प्रशासन का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिला महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इसके तहत महासमुन्द कलेक्टर रिटर्निंग अधिकारी होंगे। साथ ही राजिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एसडीएम राजिम और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एसडीएम देवभोग को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को कहा कि निर्वाचन के दौरान आवश्यक सहयोग जिला प्रशासन के द्वारा किया जाता रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी निर्वाचन कार्यो के सम्पादन में जिला प्रशासन आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने निर्वाचन में राजनैतिक दलों से भागीदारी सुनिश्चत करने तथा अपने आसपास के लोगों को निर्वाचन के समय मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश भोई सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5