10वीं की छात्रा ने ब्लेड से काटा खुद का गला, इस वजह से थी नाराज, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– 10वीं की छात्रा ने ब्लेड से खुद का गला काटकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पिता ने धूप में घर से बाहर निकलने से मना किया। यह बात छात्रा को इतनी बुरी लगी कि उसने आत्महत्या कर ली। मामला सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार भटगांव क्षेत्र के बरपारा निवासी नेहा बरगाह (16) कक्षा 10 की छात्रा थी। वह दोपहर करीब ढाई बजे घूमकर घर लौटी थी। घर आने पर पिता राजेंद्र प्रसाद ने बेटी को टोका और कहा इतनी धूप में कहां घूम रही थी। बाकी लोग घर पर हैं। पिता की डांट के बाद नेहा ने किसी से कुछ नहीं कहा। वह कमरे के अंदर चली गई। नेहा के कमरे में जाने के कुछ देर बाद उसकी बहन कमरे में पहुंची तो नेहा खून से लथपथ दर्द से तड़पती मिली।
बहन जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर घर के बाकी लोग मौके पर पहुंचे। परिजन छात्रा को तुरंत अंबिकापुर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्रा के पिता का कहना है कि नेहा थोड़ी गुस्सैल स्वभाव की थी। छोटी-छोटी बातों पर उसे गुस्सा आ जाता था। दोपहर में घूमने पर उसे सिर्फ डांटा था, लेकिन उसने गला रेतकर हत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
10वीं के छात्र ने 12वीं के छात्र पर चाकू से किया हमला, छात्र की मौत, इस बात को लेकर हुई थी लड़ाई