सेवा पखवाड़ा: नवापारा में शीतला मंदिर एवं तालाब परिसर की हुई साफ सफाई, 2 अक्टूबर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य शिविर जैसे अलग अलग चरणों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

शनिवार को सेवा पखवाड़ा के तहत नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में नवापारा मण्डल द्वारा नगर के माता देवालय स्थल शीतला तालाब पहुँच कर मंदिर परिसर की साफ-सफाई किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहू, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लवकेश पैकरा, भाजपा मंडल महामंत्री सिंटू सौरभ जैन, उपाध्यक्ष धीरज साहू , मनीष देवांगन, सभापति सहदेव कंसारी, पार्षद नम्मू ध्रुव, सुजीत निषाद मुकुंद मेश्राम, राजू रजक, नवल साहू, रूपेंद्र चंद्राकर, मनोज सेन, देवेंद्र सेन, गौरव समनानी, पार्षद प्रतिनिधि लीलाराम निषाद, पदमनी सोनी, नीता धीवर, गीता राजपूत, किरण सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य

सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों की सेवा करना और लोगों में सेवा भावना को बढ़ावा देना, धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई देखभाल आदि शामिल हैं। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित किया जा रहा है और इसका समापन महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर होगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

भाजपा मंडल नवापारा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर की महानदी मैया की महाआरती, मंत्रोच्चार से गूंजा त्रिवेणी संगम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button