संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव बोरसी में संपन्न, इस सत्र से कला, बायो और मैथ्स विषय का शुभारंभ, न्योता भोजन का भी आयोजन

माध्यमिक शिक्षा मंडल प्रावीण्य सूची में आने वाले बच्चो को 5001 रुपये देने की घोषणा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- संकुल केंद्र किरवई में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव शा उ मा वि बोरसी (किरवई) में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती पूजन के साथ हुआ। कक्षा 1ली ,6वीं, 9वीं और 11वीं के बच्चो का स्वागत मिठाई खिलाकर और पुस्तक गणवेश देकर किया गया। विगत वर्ष प्रथम आने वाले बच्चो को पुरस्कार भी दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति पुष्पा जगन्नाथ साहू जनपद अध्यक्ष फिंगेश्वर, अध्यक्षता श्रीमती तारणी हुकुम सिन्हा सरपंच बोरसी, विशिष्ट अतिथि बी के साहू संकुल प्राचार्य, बोधन साहू सेवानिवृत्त निरीक्षक बोरसी, श्रीमती सोनाली पवार प्राचार्य शा उ मा वि बोरसी थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुखेन साहू संकुल समन्वयक किरवई ने संकुल के अंतर्गत सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हायर सेकेंडरी की जानकारी दर्ज संख्या और शासन से स्कूलों में बच्चो को मिलने वाले सुविधाओं के बारे मे बताया तथा आने वाले वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल प्रावीण्य सूची में आने वाले बच्चो को 5001 रुपये देने की घोषणा भी की।

बच्चों को आगे बढ़ने की दी प्रेरणा

इस अवसर पर संकुल प्राचार्य बी के साहू ने कहा कि शिक्षक की मेहनत से बच्चे सफल होंगे। शिक्षक तन और मन से बच्चों को पढ़ाये। बोधन साहू ने अपने जीवन के संघर्ष और पढ़ाई कर किस प्रकार टी आई के पद पर कार्य किया ये बताते हुए बच्चो को नियमित रूप से शाला आने खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया । बोरसी के सेवानिवृत्त शिक्षक रात्रे ने पहले और आज की शिक्षा में परिवर्तन एवं जीवन भर पढने आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

ग्राम बोरसी का नाम रोशन करना है

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुष्पा साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई में जो चैलेंज है उसे हर बच्चे को स्वीकारना है और ग्राम बोरसी का नाम रोशन करना है। उन्होंने इस सत्र से 11 कला, बायो और मैथ्स विषय का शुभारंभ के लिए सभी को बधाई दी साथ ही शिक्षको की कमी को पूरा करने ग्राम पंचायत से सहयोग करने की बात कही।  अतिथियों ने सरस्वती सायकल के पात्र कक्षा 9वी की बालिकाओं को साइकिल प्रदाय किया साथ ही वृक्षारोपण भी शाला प्रांगण में किया गया।

कार्यक्रम में प्राचार्य सोनाली पवार ने अपने स्कूल के बच्चो के लिए किये जा रहे प्रयास पर विचार रखे और कार्यक्रम में उपस्थिति सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इसके बाद समस्त बच्चो व अतिथियों को न्योता भोजन भी परोसा गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हुकुम लाल सिन्हा सरपंच प्रतिनिधि, ए डी रात्रे, संत लाल भारती महेंद्र कुमार पंत, खेलन साहू प्रधान पाठक, गैंद साहू प्रधान पाठक, आत्मा राम साहू प्रधान पाठक, विजेता देवानी, प्राची ठाकुर, मदन लाल रात्रे, ओमप्रकाश यदु, पुरन साहू, श्याम कुमारी यादव, आशा महोंबिया, धानेश्वर साहू, रामनारायण सिन्हा, राजेश साहू सहित ग्राम के पंचगण, शाला विकास समिति के सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

शिक्षक प्रशिक्षण : बच्चों के अंदर नैतिक गुणों का विकास करते हुए संस्कारित करे – सुभाष शर्मा

Related Articles

Back to top button