CM बघेल का बड़ा एक्शन: कुरूद BEO को हटाने दिए निर्देश, भागवत कथा सुनने BEO ने जारी किया था फरमान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) कुरूद :- धमतरी जिले भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिकायतों पर बड़ा एक्शन लिया है। एक ओर जहां उन्होंने मगरलोड तहसीलदार को हटाने के आदेश दिए, वहीं दूसरी तरफ BEO के निलंबन के निर्देश भी DEO को जारी कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार कुरूद में हो रहे जया किशोरी के भागवत कथा को सुनने का निर्देश BEO ने शिक्षकों को जारी किया था, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री को समीक्षा बैठक के दौरान मिली। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डीईओ को निर्देश दिया कि DEO को तत्काल हटा दें। इससे पहले मगरलोड तहसीलदार की शिकायत मुख्यमंत्री को मिली थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने तहसीलदार को हटाने का निर्देश दिया था। कुरूद में पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर द्वारा आयोजित जया किशोरी के भागवत कथा को सुनने के लिए बीईओ ने शिक्षकों को निर्देश जारी किया था।

Related Articles

Back to top button