राजिम में असम के CM बिस्वा बोले – कांग्रेस और नक्सलीयो के बीच ईलू इलू है, कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना

कांग्रेस की घोषणा पर कहा जो 500 नहीं दे सके वो 15000 कहां से देंगे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- भाजपा का प्रचार करने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा गरियाबंद जिले के राजिम विधानसभा पहुंचे। आमसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा ।उन्होंने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र पूरी तरह मोदी की गारंटी है । जिसकी गारंटी पूरे विश्व में चल रही है । इस बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आ रही है इसमे कोई संदेह नहीं है ।

सीएम हिमंत बिस्वा ने सभा कि शुरुवात में जनता से कहा कि मेरी हिन्दी कच्ची पक्की है आप लोग बस समझ लेना । इसके बाद उन्होंने भूपेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि पहले चरण का चुनाव कांग्रेस हार रही है ये जान कर भूपेश बघेल जी घोषणा पत्र जारी होने के बाद भी घोषणा कर रहे है ।

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को ढाई साल का सीएम होना था ढाई साल टी एस सिंहदेव को रहना था लेकिन 5 साल सीएम बने रहे। फिर ढाई साल का एक्सटेंशन कैसे मिला? एग्रीमेंट क्या हुआ? ढाई साल का कुर्सी संभाल आगे का ढाई साल एक्सटेंशन हो गया, बिना कुछ लेनदेन के हो गया क्या। भूपेश सरकार  बार-बार घोटाला कर रहे हैं कोयला, शराब ,गोबर से लेकर महादेव तक को नहीं छोड़ा । महादेव एप के नाम से 508 करोड़ का लेनदेन हो गया । महादेव आप को छोड़ेंगे नहीं ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

500 नहीं दे सके वो 15000 कहां से देंगे

सीएम हिमंत बिस्वा ने कांग्रेस के गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा पर कहा कि 2018 का वादा आज तक निभाया नहीं । जो 500 नहीं दे सकता है वह सालाना 15 हजार रुपये कहां से दे पाएगा । असम में , मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार  माताओ बहनों को 1250 रु प्रतिमाह दे रही है । छत्तीसगढ़ मे बीजेपी की सरकार बनते ही अगले महीने से 1000 रु माताओं के खाते मे आना शुरू हो जाएगा । ये मोदी की गारंटी है । कांग्रेस ने किसी महिला समूह का कर्जा माफ किया नहीं है वो फिर से घोषणा कर रहे है ।

कांग्रेस सरकार में बौखलाहट दिख रही है । प्रधानमंत्री आवास का पैसा छत्तीसगढ़ से वापस भेज दिया गया। बिना किसी का घर बनाए क्योंकि योजना के नाम मे प्रधानमंत्री था । कांग्रेस केवल हमारे घोषणा पत्र को कॉपी कर रही है । भूपेश जी अपने आप को स्मार्ट समझते है हमने 3100 धान कहा तो वो 3200 कर दिए लेकिन 20 क्विंटल को 21 क्विंटल करना भूल गए ।

राहुल गांधी आज तक राम लला के दर्शन करने नहीं गए

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिना राम मंदिर संभव नहीं था । अगर मोदी जी नहीं होते तो मंदिर बाबरी मस्जिद ही कहलाता । उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस के प्रधानमंत्रियों ने इस पर कोई पहल नहीं की । राहुल गांधी , सोनिया गांधी आज तक अयोध्या के राम मंदिर नहीं गए जबकि बाकी मंदिरों मे जाते रहते है।क्यों कि राम मंदिर दर्शन करने से अकबर और बाबर नाराज हो जाएंगे ।

अब प्रधानमंत्री मोदी के हाथों 22 जनवरी को रामलला की स्थापना मंदिर में होगी । हम सभी को रामलला के दर्शन करने जाना है । मैंने छत्तीसगढ़ के कवर्धा मे अकबर के बारे मे बोला तो कांग्रेसीयो ने शिकायत कर दिया जबकि मैं  राहुल के और प्रियंका के बारे मे बोलता हु तो कंम्पलेन नहीं करते । आप लोगों का अकबर बाबर से क्या संबंध है ?

नक्सलीयो के साथ सरकार की इलू-इलू

भाजपा नेताओं की लगातार हत्या का जिक्र करते हुए सरकार पर नक्सलीयो के साथ साठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और नक्सलीयो के बीच मे ईलू – इलू है इसलिए यहाँ की भूपेश सरकार सीआरपीएफ को गाली देती है और नक्सलियो पर कारवाही नहीं करती है। छत्तीसगढ़ रोहिंग्या लोगों की शरण स्थली बन गई है । लगातार धर्मांतरण हो रहे है फिर भी काँग्रेस सरकार कारवाही नहीं कर रही है ।

उपस्थित जनता को सीएम बिस्वा ने माता कामाख्या दर्शन के लिए असम आने का न्यौता भी दिया और बोले कि पूरी खातिरदारी की जवाबदारी मेरी होगी । इसके पूर्व सभा को महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता शर्मा आदि ने संबोधित किया।

देखिए वीडियो :-

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

इस दिन होगी श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला न्यौता, प्रधानमंत्री ने कहा …

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error:
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन Belpatra Khane Ke Fayde : सेहत के लिए है भगवान शिव का वरदान Bhola Shankar Film