मुख्यमंत्री विष्णु देव साय देवांगन परिवार के शादी समारोह में हुए शामिल, नवदंपती को सुखी वैवाहिक जीवन का दिया आशीर्वाद….

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल बुधवार राजिम कुंभ कल्प के समापन अवसर पर राजिम क्षेत्र के दौरे पर थे। समापन समारोह के बाद वे देर रात नवापारा नगर के रायपुर रोड स्थित कलाम कोठी पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री साय, यहां युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन के विशेष आग्रह पर उनके साले के आशीर्वाद समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री के साथ वन मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, पूर्व कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू, महासमुंद के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू और राजिम विधायक रोहित साहू भी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री श्री साय के साथ सभी विशेष अतिथियों ने नवदंपति को खुशहाल दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री लगभग पौन घंटे यहां मौजूद रहे। इस दौरान किशोर ने अपनी पत्नी शिल्पा देवांगन के साथ, अपने बुलावे पर आशीर्वाद समारोह में पहुंचे नगर सहित अंचल के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों, सम्मानित पत्रकारों व गणमान्य नागरिकों की मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाई। मुलाकात के दौरान सभी लोग मुख्यमंत्री श्री साय के सरल स्वभाव से अभिभूत हुए।

देवांगन ने मुख्यमंत्री का, अपने बुलावे पर आने के लिए हृदय से आभार जताते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान भोलेनाथ का आकर्षक छायाचित्र भेंट किया। किशोर के पारिवारिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आगमन की शुक्रवार को नगर सहित अंचल में दिनभर चर्चा होती रही।

बता दे कि 3 वर्ष पूर्व किशोर देवांगन द्वारा अपनी स्वर्गीय माताजी की स्मृति में करवाए गए श्रीमद भगवद महापुराण में भी श्री साय किशोर के बुलावे पर पहुंचे थे, उस वक्त वे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष थे ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

पालिका प्रशासन का प्रयास लाया रंग, रंग बिरंगी रोशनी से जगमग हुआ दशकों से अंधेरे में डूबा मार्ग

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन