कल साय कैबिनेट की बैठक: राजिम कुंभ और रामलला दर्शन को लेकर हो सकती है चर्चा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मंगलवार 2 जनवरी को साय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। मंत्रियों के विभाग बंटवारे के साय सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।

हालांकि, अभी कैबिनेट की बैठक का एजेंडा सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि नए साल से मंत्रालय के कामकाज में तेजी लाने, राजिम कुंभ और रामलला दर्शन यात्रा पर फैसला हो सकता है। राजिम कुंभ को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसलिए कैबिनेट में इस पर निर्णय लिया जा सकता है। बता दें कि इस वर्ष राजिम मेला का आयोजन 24 फरवरी माघ पूर्णिमा से होगा, जो 8 मार्च महाशिवरात्रि तक चलेगा। मेला की तैयारियां दो माह पूर्व ही प्रारंभ हो जाती है। वहीं मोदी की गारंटी के कई प्रमुख बिंदु कैबिनेट में चर्चा के लिए आ सकता है।

इधर साय मंत्रिमंडल के विभाग बंटवारे के बाद मंत्रियों के निज सचिव के नाम भी जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार डिप्टी सीएम अरुण साव के निज सचिव गोपाल पटवा, डिप्टी सीएम विजय शर्मा के निज सचिव नमन शर्मा होंगे। इसी तरह मनोज शुक्ला को मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सौम्य चॉकी को रामविचार नेताम, सौरभ श्रीवास्तव को दयालदास बघेल, किशोर चौधरी को केदार कश्यप, राजेंद्र दास को श्याम बिहारी जायसवाल, नरेंद्र पाटनवार को लखनलाल देवांगन और दुर्गेश डडसेना को ओपी चौधरी के निज सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

राजिम माघी पुन्नी मेला को राजिम कुंभ कराने सरकार लाएगी अध्यादेश

Related Articles

Back to top button