कोयला कारोबारी ने की आत्महत्या, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस, परिजनों से कर रही पूछताछ

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले के एक कोयला कारोबारी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। मृतक बिल्हा विधायक का करीबी बताया जा रहा है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मामला बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार तिफरा का परसदा निवासी नरेंद्र कौशिक ट्रांसपोर्टर था। इसके अलावा कोयला डिपो भी चलाता था। मंगलवार को नरेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नरेंद्र ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया हुआ था।

पैसों के लेनेदेन में आत्महत्या की आशंका

अस्पताल के मेमो रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। आज बुधवार को पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। प्रारंभिक जांच में पैसे के लेनदेन से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है। परिजनों के अनुसार नरेंद्र कौशिक के साथ कोयला कारोबार को लेकर लेनदेन का विवाद चल रहा था। इस वजह से पिछले कुछ समय से परेशान थे।

पुलिस का कहना है कि परिजनों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया जाएगा। जिसके बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

यह खबर भी जरुर पढ़े

सिरफिरे ने छात्रा को दी जान से मारने की धमकी, डर से छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button