मोटर साइकिल में अचानक निकला नागराज, बाइक चालक के उड़े होश, बाइक से कूदकर बचाई जान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के मैनपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक मोटरसाइकिल से एक कोबरा सांप निकल आया। डर के मारे युवक ने मोटरसाइकिल से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद सांप को बाइक से बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि मैनपुर क्षेत्र के ग्राम भाठीगढ़ के दो युवक मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 23 एच 6211 पर सवार होकर बिजली ऑफिस के सामने स्थित इलेक्ट्रिकल दुकान में खरीदारी करने आए थे। जब वे वापस लौटने के लिए मोटरसाइकिल पर बैठे तो मोटरसाइकिल के अंदर से एक कोबरा हेडलाइट के सामने फन फैलाकर बाहर आ गया। डर के मारे युवक मोटरसाइकिल से कूद गया और कुछ ही देर में भारी भीड़ जमा हो गई। कोबरा मोटरसाइकिल के अंदर ही बैठा रहा। उसे निकालने के काफी मशक्कत करते हुए कई उपाय किए गए लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी।
मौके पर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मोटरसाइकिल के चारों ओर मिट्टी का तेल छिड़का तब जाकर सांप मोटरसाइकिल से निकलकर बाहर आया और नदी की ओर चला गया। युवक ने बताया कि वह कुछ सामान खरीदने मैनपुर पहुंचा था। दुकान के पास नदी थी और मोटरसाइकिल के अंदर एक सांप घुस गया। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया और तब जाकर युवक ने राहत की सांस ली।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t