जागव वोटर, जाबो कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने निकाली सायकल रैली, कलेक्टर ने आम नागरिकों एवं शिक्षकों को दिलाई शपथ, जिले में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत स्वीप गतिविधियों अंतर्गत मतदाताओं में मतदान की महत्ता व मतदान के प्रति जागरूकता लाने जागव वोटर जाबो कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल ने शिक्षकों एवं आम नागरिकों को अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

इस दौरान जागव वोटर जाबो कार्यक्रम के तहत कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर स्कूली विद्यार्थियों के सायकल रैली को रवाना किया। जिसमें विद्यार्थियों ने नगरीय निकाय के मतदाताओं को वोट देने की अपील करने नारे लगाये, सायकल रैली गांधी मैदान से निकाल कर तिरंगा चौक, बस स्टैण्ड होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री जीआर मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके सारस्वत, डीएमसी केएस नायक, बीईओ श्री गजेन्द्र ध्रुव सहित शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

होंगे विभिन्न कार्यक्रम

जिले में नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत स्वीप गतिविधियों अंतर्गत मतदाताओं में मतदान की महत्ता व मतदान के प्रति जागरूकता लाने जाबो कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में जिला पंचायत के सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप जी.आर. मरकाम ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रतिभागियों के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने को कहा है।
इनमें 10 फरवरी से जिले के समस्त महाविद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राएं द्वारा नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण गीत कार्यक्रम,  12 फरवरी को जिले के समस्त जनपद, ग्राम पंचायत व महाविद्यालय में स्व सहायता की महिलाएं एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं द्वारा महिलाओं एवं युवाओं का क्वीज टेस्ट, 13 फरवरी को समस्त नागरिक ग्रामीण स्टीकर कवरेज प्रोग्राम, 14 फरवरी को समस्त नागरिक ग्रामीण क्षेत्र में डोर टू डोर विजिट कार्यक्रम और 15 फरवरी को ग्रामीण क्षेत्र में मानव श्रृंखला व सायकल रैली जैसे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन तथा थर्ड जेंडर समुदाय ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश, शत् प्रतिशत मतदान करने की अपील

Related Articles

Back to top button