कलेक्टर आकाश छिकारा ने गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय तरीके से मनाने अधिकारियों की ली बैठक, कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद :- कलेक्टर आकाश छिकारा ने विगत दिवस कलेक्टोरेट सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस  26 जनवरी  समारोह की तैयारी के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह की सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभाग प्रमुखों को सौंपे जाने वाले दायित्वों के बारे सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया।

बैठक में अपर कलेक्टर अविनाश भोई द्वारा जिले में गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में परेड, स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागों के झांकी प्रदर्शनी जैसे अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर श्री छिकारा ने समारोह के सफल आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्था, मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, बेरिकेडिंग, साज सज्जा, परिवहन, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, पुरस्कार, निमंत्रण पत्र, प्रशस्ति पत्र, जैसे विभिन्न कार्यों का विभाग प्रमुखों को दायित्व सौंपते हुए तय समय में सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन

कलेक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए  गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत समारोह आयोजित किया जाएगा। मास्क लगाना और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।

कलेक्टर ने बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय कार्यालयों व मुख्य समारोह में राष्ट्र ध्वज संहिता का पालन करते हुए पूरी गरिमा और सम्मान के साथ राष्ट्रध्वज फहराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस लाइन परेड ग्राउंड गरियाबंद में किया जाएगा।

यहां सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य समारोह में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, सलामी, झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। तैयारियों का अंतिम  रिहर्सल 24 जनवरी को सुबह 8.45 बजे किया जाएगा। कलेक्टर ने मुख्य समारोह में ग्राउंड व्यवस्था, साफ-सफाई, शामियाना, माईक व्यवस्था, कुर्सी, सोफा-सेट, गमले, वीआईपी के लिए पेयजल व्यवस्था, ध्वजारोहण, मंच की साज-सज्जा आदि की सभी व्यवस्था समय बद्ध तरीके से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

Related Articles

Back to top button