ब्रेकिंग: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कॉलेज छात्र की मौत, पुल पर लगा लंबा जाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। युवक बाइक में सवार होकर कॉलेज रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना राजनांदगांव जिले के घुमका क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार घुमका क्षेत्र के मासूल गांव का रहने वाला थानेश्वर वर्मा रोज की तरह बाइक में सवार होकर कॉलेज जा रहा था। इस दौरान राजनांदगांव-खैरागढ़ जाने वाले ओवरब्रिज में अज्ञात भारी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्र थानेश्वर स्थानीय दिग्विजय कॉलेज में बीएससी अंतिम वर्ष में अध्ययनरत था।
घटना के बाद ओवरब्रिज में ओवरब्रिज में काफी देर तक गाड़ियों की जाम लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने यातायात को बहाल कराया। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सडक़ हादसे की खबर सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने घटना को लेकर अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: दो बाइक की जबरदस्त टक्कर, एक युवक की मौत, एक घायल