धमतरी में स्कूली बस और मेटाडोर की जोरदार भिड़ंत: मौके पर मची चीख-पुकार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां स्कूली बस और मेटाडोर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चालक समेत करीब 7 बच्चे घायल बताए जा रहे है। जिन्हें 108 एंबुलेस की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज चल रहा है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 9 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के दानीटोला चौक में सिहावा रोड के पास विद्याकुंज स्कूल की बस बच्चों को लेकर दानीटोला चौक की तरफ जा रही थी। तभी सामने से आ रही आयशर मेटाडोर ने स्कूली बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गई है।

इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इधर स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और 108 एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची। बच्चों को बस निकालकर घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरूर पढ़े

धमतरी ब्रेकिंग: तेज रफ्तार यात्री बस खड़े ट्रक से टकराई, तीन की मौत, कई यात्री घायल

Related Articles

Back to top button