ब्रेकिंग: राजिम-गरियाबंद मार्ग में दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम-गरियाबंद मार्ग पर दो बाइकों में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में एक युवक को रायपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरे का स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। घटना गरियाबंद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, राजिम-गरियाबंद मार्ग पर ग्राम मालगांव के पास सोमवार सुबह 9 बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि ग्राम बारुका निवासी सोहन ध्रुव और ऋतिक नेताम बाइक से बारुका से गरियाबंद जा रहे थे। वहीं धमतरी जिले के भीगुड़िया निवासी नारायण साहू दूसरी बाइक से गरियाबंद से लौट रहे थे। इस दौरान मालगांव के ढलान पर दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
टक्कर लगते ही तीनों अपनी बाइक से दूर जा गिरे। तीनों के शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में घायल तीनों लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद नारायण साहू को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में ऋतिक नेताम को गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया, वहीं सोहन ध्रुव को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। पुलिस ने मृतक और घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: कार और बाइक की भीषण टक्कर, युवक की मौके पर मौत, महिला गंभीर रूप से घायल