नवापारा में राधा-कृष्ण मंदिर शताब्दी महोत्सव में दिखा साम्प्रदायिक सौहार्द, विभिन्न समाज और संस्था प्रमुखों का हुआ सम्मान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सेठ चतुर्भुज भागीरथ अग्रवाल द्वारा समर्पित राधा कृष्ण मंदिर में चल रहे शताब्दी महोत्सव का आज नौवां दिन था। इस अवसर पर नगर के साम्प्रदायिक सौहार्द का सुंदर उदाहरण देखने को मिला। महोत्सव के दौरान मुस्लिम समाज, गायत्री परिवार, पिंजारा, जायसवाल, बया, कायस्थ समाज, तथा नगर की सभी शासकीय संस्थाएं, अस्पताल, स्कूल-कॉलेज, पुलिस विभाग, नगरपालिका, नगर पंचायत, एफसीआई, बैंक, तहसील, पोस्ट ऑफिस एवं डॉक्टर्स का मंच पर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों को मंच पर आमंत्रित किया गया, तो ट्रस्टीयों द्वारा उन्हें दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने भी पुष्पमाला पहनाकर अभिवादन किया। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे से गले मिल कर शताब्दी महोत्सव की बधाई दी जिससे सौहार्द का वातावरण बन गया।
इस दौरान नगर और अंचल के लोकप्रिय चिकित्सक- डॉ. बलजीत सिंह, डॉ. राजेन्द्र गदिया, डॉ. टी. एन. रमेश, डॉ. पुनीत गोस्वामी, डॉ. तेजेन्द्र साहू, डॉ. अनुज जैन, लाल मेडम, एवं करगा से पहुंचे न्यूरो थेरेपी विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद साहू का भी विशेष सम्मान किया गया।

पत्रकारों में रमेश पहाड़िया, श्याम किशोर शर्मा, विनोद जैन, रमेश चौधरी, वेदप्रकाश शर्मा, तुकाराम कंसारी, प्रवीण देवांगन, बिशेसर हिरवानी, प्रवीण साहू, आलोक पहाड़िया और लीलाराम साहू का तिलक-वंदन कर उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
गायत्री परिवार के सदस्य वेद माता गायत्री की तस्वीर लेकर पीले वस्त्र धारण कर बाजे-गाजे के साथ पहुंचे। इस अवसर पर ट्रस्टी मोहनलाल, गोपाल गिरधारी अग्रवाल ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।
सालासर हनुमान चालीसा समिति एवं सिंध महिला सेवा समिति का भी तिलक-वंदन और उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया गया – ये दोनों संस्थाएं लगातार भोजन परोसगारी सेवा में जुड़ी रहीं। नगर भोज में भी अब तक लगभग 4 से 5 हजार श्रद्धालु भक्ति भाव से प्रसादी ग्रहण कर चुके है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











