भारतमाला प्रोजेक्ट में मुआवजा गड़बड़ी: कुंदन बघेल, खेमराज कोसले समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, EOW की बड़ी कार्रवाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर में भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़े मुआवज़ा घोटाले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें जल संसाधन विभाग के दो अधिकारी भी शामिल हैं। मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार, भारतमाला परियोजना के तहत किसानों को दी गई मुआवज़ा राशि में बड़े पैमाने पर अनियमितताएँ सामने आई हैं। इस घोटाले में लगभग 43 करोड़ रुपये का गबन किया गया है। EOW-ACB ने इस मामले में केस दर्ज कर 20 से ज़्यादा जगहों पर छापेमारी की थी, जिसमें कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेज़ और संपत्ति से जुड़े सबूत मिले थे।

सूत्रों के अनुसार, तत्कालीन एसडीएम निर्भय साहू, तहसीलदार शशिकांत कुर्रे और अन्य राजस्व अधिकारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। जांच में पता चला कि दलालों और अधिकारियों ने करोड़ों रुपए की मुआवजा राशि का बंदरबांट किया है। ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने अभनपुर, आरंग, दुर्ग और भिलाई समेत कई जगहों पर कार्रवाई की।

कुंदन बघेल, खेमराज कोसले समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों में जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त अमीन गोपाल राम वर्मा, नरेंद्र कुमार नायक, अभनपुर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले, पुनाराम देशलहरे और भोजराम साहू शामिल हैं। गोपाल राम वर्मा, नरेंद्र कुमार नायक को 23 जुलाई और बाकी चार को 18 जुलाई तक रिमांड पर भेजा गया है। अब ईओडब्ल्यू सभी से पूछताछ करेगी।

बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने जानबूझकर फर्जी रिपोर्ट दी थी। बाकी आरोपियों ने फरार राजस्व अधिकारियों से मिलीभगत कर बंटवारा, मुआवजा निर्धारण और प्रक्रिया में धोखाधड़ी कर किसानों से कमीशन के रूप में मोटी रकम वसूली थी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR

यह खबर भी जरुर पढ़े

भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी : अभनपुर के तत्कालीन एसडीएम निलंबित, पूर्व में इन अधिकारियों पर भी हुई है कार्रवाही, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button