कांग्रेस नेता हत्याकांड: 6 आरोपी गिरफ्तार, उड़ीसा से बनवाया हथियार, हत्या की ये वजह आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कांग्रेस नेता की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि दो दिनों पहले सारंगढ़ क्षेत्र के कांग्रेस नेता हरिराम पटेल की निर्मम हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया था। बताया जा रहा है मृतक हरिराम पटेल आसपास के गांवों के लोगों को ब्याज पर पैसा देता था। ब्याज की दर बहुत अधिक रखता था। ब्याज की राशि को लेकर कुछ लोगों ने उसकी हत्या की थी। मामला सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले बरमकेला थाना क्षेत्र का है।
सिंगारपुर गांव के रोड किनारे मिली हरिराम की लाश
जानकारी के अनुसार सारंगढ़ क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस सदस्य हरिराम पटेल का शव बुधवार सुबह सिंगारपुर गांव के रोड किनारे खून से लथपथ अर्धनग्न हालत में मिली थी। मृतक सरिया के कमरीद गांव का रहने वाला था। लाश मिलने की सूचना के बाद पुलिस की टीम, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। मृतक के सिर और गले पर गंभीर चोट निशान थे। सड़क किनारे उनकी बाइक भी खड़ी मिली।
सारंगढ़ एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि हरिराम लोगों को ब्याज पर रुपए देता था। उनसे मनमाना ब्याज वसूलता। इसके चलते कई लोग उससे नाराज थे। पुलिस ने संदिग्ध हेमानंद उर्फ गुड़डू सारथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें हत्या करना कबूल लिया। इस मामले में बरमकेला निवासी हेमानंद सारथी, गोकुल सिदार, बिकमपाली निवासी मिनेन्द्र कुमार सारथी, सरिया निवासी आत्माराम सारथी, बरमकेला निवासी राजू चौहान और खरसिया निवासी श्रवण कुमार सारथी को गिरफ्तार किया गया है।
पैसे को लेकर कांग्रेस नेता की हत्या
पुलिस ने बताया कि हिर्री निवासी हेमानंद सारथी को मृतक हरिराम ने 80 हजार रुपए दिया था। इसके बदले उससे प्रत्येक चार दिनों में 20 प्रतिशत ब्याज की दर से 16 हजार रुपए वापस लेना तय किया था। इतनी बड़ी रकम प्रत्येक चार दिनों में देने में हेमानंद परेशान था। इसी तरह गोकुल ने साल भर पहले हरिराम से 10 हजार रुपए उधार लिया था और 1500 रुपए प्रतिमाह ब्याज देता था। गोकुल भी बहुत परेशान था। इसलिए उसने हरिराम पटेल की हत्या करने की साजिश रची।
आरोपियों तक पहुंचने पुलिस ने बनाई टीम
बताया गया कि आरोपियों ने ओडिशा के लोहार से हथियार बनवाई। इसके बाद प्लानिंग के तहत गांव पहुंचकर हरिराम पटेल का इंतजार करते रहे। जैसे ही वह मौके पर पहुंचा, आरोपियों ने उससे बात की और विवाद बढ़ने पर ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए बरमकेला, सरिया, कोतवाली, डोंगरीपाली और साइबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाई थी। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार, मोबाइल, जले हुए कपड़ों की राख बरामद कर ली गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU