युकां नेता प्रवीण कल्ला ने दावेदारी कर जमा किया आवेदन, जानिए अभनपुर से कितनों ने जमा किए आवेदन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- विधानसभा चुनाव में दावेदारी के लिए बड़ी संख्या कांग्रेस नेताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन दिए हैं। अभनपुर से युकां नेता एवं अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति रह चुके प्रवीण कल्ला अभनपुर पहुुंचकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण को अपना आवेदन देकर अभनपुर विधानसभा क्षेत्र 53 से विधायक पद के लिए दावेदारी प्रस्तुत किया है। आपको बता दें कि प्रवीण कल्ला युवाओं में अच्छी पकड़ बनाए हुए है। वे कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रूप से काम करते आ रहे हैं।

इस दौरान प्रवीण कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जन कल्याणकारी योजनाएं और स्वच्छ पारदर्शी प्रशासन की वजह से कांग्रेस प्रदेश में दूसरी बार भी सरकार बनाएगी। सीएम बघेल के कार्यकाल में हर वर्ग खुशहाली का रहा है। आवेदन देने के दौरान प्रवीण कल्ला के साथ एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्णानंद साहू, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित सिन्हा, आईटी सेल अभनपुर अध्यक्ष हेमन्त साहू, नावपारा युकां अध्यक्ष सागर पांडे, प्रवीण जोशी, जिला युकां उपाध्यक्ष संजय पटेल, अजय जैन आईटी सेल, अभिजीत श्रीवास उपाध्यक्ष एनएसयूआई, प्रतीक साहू, अंकित साहू, हिमांशु ठक्कर, अमित नागवानी, नीरज ध्रुव, दीपक कंसारी, सौरभ सोनी, कानन साहू, मोहित साहू, हरीश पाल, रिखम साहू, तरुण साहू, अर्जुन पटेल, यशपाल साहू, उत्तम ध्रुव आदि युकां कार्यकर्ता समथर्न में शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार अभनपुर विधानसभा क्षेत्र से सीटिंग विधायक धनेन्द्र साहू, इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रवीण कल्ला समेत 8 आवेदन आए हैं। सभी आवेदनों को कांग्रेस कमेटी को भेज दी गई है।

CG ELECTION 2023 : अभनपुर कांग्रेस उम्मीदवारों ने ब्लॉक अध्यक्ष को दिया आवेदन

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन