कांग्रेस विधायक गिरफ्तार : इस मामले में भेजे गए जेल, 22 जनवरी तक रहेंगे न्यायिक रिमांड पर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ में किसान से लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस विधायक को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को चालान पेश किए जाने के बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला जांजगीर-चांपा जिले का है।
जानकारी के अनुसार, धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विधायक जैजेपुर बालेश्वर साहू को गिरफ्तार किया है। कोर्ट के आदेश पर यह गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को विधायक को धोखाधड़ी और गबन के मामले में जिला न्यायालय में पेश किया था। विधायक ने उसी कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन भी किया था, लेकिन सबूतों को देखते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी गई। जिसके बाद विधायक बालेश्वर साहू जेल दाखिल किए गए हैं। कोर्ट ने उन्हें 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड में भेजा है।
क्या है मामला

बता दे कि अक्टूबर 2025 में विधायक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था। उन पर बम्हनीडीह सहकारी समिति में प्रबंधक रहते धोखाधड़ी करने का आरोप है। परसा पाली निवासी किसान राजकुमार शर्मा ने आरोप लगाया था कि उनके साथ कुल 42 लाख 78 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई है।
शिकायतकर्ता के अनुसार विधायक और उनके सहयोगी ने उसे लोन दिलाने का आश्वासन देकर 42 लाख 78 हजार रुपए की रकम ले ली, लेकिन न तो लोन दिलाया और न ही रकम वापस की। उनका फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा लगाकर रकम निकाली गई थी। जिसके बाद चाम्पा थाने में विधायक और उसके सहयोगी के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











