बिजली बिल की दरों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, कांग्रेसी बोले-महंगे बिजली बिलों ने आम जनता की कमर तोड़ दी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर शनिवार को अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली की दरों में लगातार हो रही बढ़ोतरी और बिजली कटौती के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने गोबरा नवापारा पारागांव स्थित बिजली विभाग कार्यालय का घेराव कर सरकार और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भाजपा सरकार जनता पर बिजली दरों का बोझ डालकर लूट रही
इस अवसर पर पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू विशेष रूप से मौजूद रहे। उनके नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बिजली बिलों में राहत नहीं दी गई, तो कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा कि भाजपा सरकार बार-बार जनता पर बिजली दरों का बोझ डालकर उन्हें लूट रही है। भाजपा की नीतियों से प्रदेश में बिजली संकट गहराता जा रहा है। गांव-गांव में बिजली कटौती आम हो गई है, वहीं उपभोक्ताओं को महंगे बिल थमाए जा रहे हैं।
कांग्रेस सरकार में 54 लाख उपभोक्ताओं ने लिया लाभ
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा हाफ बिजली बिल योजना के तहत 400 यूनिट की सीमा को समाप्त कर अत्यधिक मूल्य वृद्धि करना राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित लूट है। कांग्रेस सरकार के समय से लेकर वर्तमान भाजपा सरकार तक प्रति उपभोक्ता औसत बिजली बिल दोगुना हो गया है। कांग्रेस सरकार ने विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पांच वर्षों के लिए हाफ बिजली बिल योजना शुरू की थी।
इस योजना से राज्य के 54 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिला। कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई 400 यूनिट हाफ बिजली बिल योजना का लाभ हर उपभोक्तिाओं ने लिया है। उन्होंने कहा कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी और हमें ही बिजली बहुत ज्यादा दामों पर बेची जा रही है। कांग्रेस पार्टी राज्य की भाजपा सरकार के इस अन्यायपूर्ण फ़ैसले का विरोध करती है।
प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने कहा कि महंगे बिजली बिलों ने आम जनता, किसानों और व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। लगातार बढ़ते बिजली दरों से हर वर्ग परेशान है, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने “बिजली बिलों में बढ़ोतरी बंद करो, जनता के हक की लड़ाई जारी रहेगी” जैसे नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता चंद्रहास साहू, डेमन साहू, नवापारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गिरधारी साहू, नपा के पूर्व अध्यक्ष धनराज मध्यानी, जीत सिंग, राजा चावला, चतुर जगत, रामकुमार शर्मा, सुशील बोथरा, रामरतन निषाद, टिकेश गिलहरे, अजय साहू, अर्जुन साहू, हेमंत साहनी, दीपाली राजपूत, रेखा तिवारी, सुनील जैन, बीरबल राजपूत, रामा यादव, गोल्डी पारख, सुरेंद्र साहू, अनूप खरे, अहमद रिजवी, विजय तारक, मानसिंह ध्रुव, प्रतीक साहू, वीरेंद्र साहनी, अमर गिलहरे संजीव गिरी गोस्वामी, कुंती साहू, सविता ताराचंद साहू, शीला कंडरा, शशि प्रकाश साहू, भागवत साहू, कृष्णा चक्रधारी, पुराणिक साहू, पीतांबर साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c