फिंगेश्वर विकासखण्ड के बेलटुकरी में ग्रामीण हाट का निर्माण – अब बारिश और धूप से मिल रही राहत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– फिंगेश्वर विकासखण्ड के बेलटुकरी गांव की आबादी लगभग 3 हजार 507 है और महात्मा गांधी नरेगा के जॉब कार्डधारी परिवारों की संख्या 707 है। जहां मनरेगा योजना के अंतर्गत समुदाय के लिए ग्रामीण हाट का निर्माण (बाजार चौक) की आवश्यकता थी। जिसे ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के आधार पर समुदाय के लिए ग्रामीण हाट का निर्माण (बाजार चौक) की प्रशासकीय स्वीकृति 5 लाख रूपये जिला पंचायत द्वारा दी गई।
जिसमें मनरेगा के माध्यम से 3 लाख 10 हजार रुपये एवं जिला पंचायत विकास निधि अभिसरण के तहत 1 लाख 90 हजार रुपये है। जिसके आधार पर जनपद पंचायत फिंगेश्वर द्वारा समुदाय के लिए ग्रामीण हाट का निर्माण (बाजार चौक) आदेश जारी किया गया। इसके उपरांत ले-आउट के आधार पर समुदाय के लिए ग्रामीण हाट का निर्माण (बाजार चौक) प्रारंभ किया। इसके बाद श्रमिकों के नियोजन के साथ कॉलम गड्ढा खुदाई का काम प्रारंभ हुआ।
बेलटुकरी के बाजार चौक में ग्रामीण हाट का निर्माण से पूर्व गांव का बाजार खुले जगह में लगता था, जिससे बरसात के दिनों में बारिश एवं गर्मी के दिनों में तेज धूप से लोगों को परेशानी होती थी। अब बाजार चौक में ग्रामीण हाट निर्माण हो जाने से अब परेशानी दूर हो गई है। हाट निर्माण के कारण बाहर से सब्जी बेचने आने वालों की संख्या बढ गई है। इसके अलावा अब गांव में सभी प्रकार के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रम इसी शेड के तले आयोजित किया जाता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
बेलटुकरी में बाल संस्कार शाला का शुभारंभ: माता पिता की सेवा ही सच्ची पूजा- संतोष साहू