छत्तीसगढ़ में MBBS डॉक्टरों की संविदा नियुक्ति, 535 डॉक्टरों की पोस्टिंग, गोबरा नवापारा में पदस्थ किए गए 3 डॉक्टर, देखिए पूरी सूची

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने एबीबीएस डॉक्टरों की संविदा नियुक्ति की गई है। छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव द्वारा जारी आदेश में 535 एमबीबीएस (MBBS) डॉक्टरों की संविदा नियुक्ति देते हुए राज्य के जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं अन्य अस्पतालों में पदस्थ किया गया है।
अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं अन्य अस्पतालों में पदस्थ किया गया है।जारी आदेश में गोबरा नवापारा में 3 डॉक्टरों की पोस्टिंग की गई है। जिसमें डॉ. ग्लोरी एक्का, डॉ. आकृति सिंह और डॉ. अभिषेक गुजराती अपनी सेवाएं देंगे। इसी तरह गरियाबंद जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रा, अभनपुर के सीएचसी, आरंग सीएचसी समेत छत्तीसगढ़ के विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टरों को पदस्थ किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार सभी डॉक्टरों को 15 दिनों के अंदर जॉइनिंग देना होगा। बता दें कि एक दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल नवापारा पहुंचकर स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों की कमी को देखते हुए जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया था।
देखिए पूरी लिस्ट…
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU