मितान धारा फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ महतारी महिला एसोसिएशन की सराहनीय पहल: बुजुर्ग महिलाओं को दिया सहयोग राशि व साड़ी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मितान धारा फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ महतारी महिला एसोशियेसन धमतरी के तत्वावधान में जालमपुर कोस्टपारा नंदीचौक सामुदायिक भवन में सम्मान एवं सहयोग कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें मितान धारा के सदस्यों को इलाज हेतु सहयोग राशि एवं गरीब बुजुर्ग महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में लोगो को शासन की योजनाओं और छत्तीसगढ़ महतारी संघ के कार्य एवं मितान धारा के योजनाओं के बारे में बताया गया।  साथ ही लोगो से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के लिए अपील की गई।  इस कार्यक्रम में बुजुर्द वृद्ध महिलाओं को साड़ी दिया गया । इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सदस्यों के कार्यों और योजनाओं को सराहा ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शमीना अंजुम छ ग़ महतारी महिला एसोशियेसन, विशिष्ट अतिथि चंद्रकला पटेल, महिला मोर्चा फागा यादव, डॉ गिरवर लाल साहू, शास्त्री सोनवानी महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष, राजकुमार ढीमर, भारती साहू, आर्गनाइजर नीरा निर्मलकर, रेणु पदमवार थे। कार्यक्रम में आभार मोहनी साहू द्वारा बुजुर्ग महिला का सम्मान कर किया गया।  कार्यक्रम का संचालक खिलेश्वर साहू द्वारा किया गया ।

इस कार्यक्रम में भारती साहू, मोहनी साहू, शमीना अंजुम, नीरा निर्मलकर, खिलेश्वर साहू, लखन धीमर, बिसाहिन बाई, सातों बाई, गंगा बाई, मिलो बाई, सुमित्रा पटेल, ज्योति निर्मलकर, कमला बाई, चमारिन पटेल, बेना बाई साहू, कौशल्या पटेल, फूलबाई, सीता धीमर एवं बड़ी संख्या ने वार्डवाशी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

स.शि.मं.नवापारा में आपकी रसोई, आपकी सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन, एलपीजी के सुरक्षित प्रयोग के लिए दी गई ये जानकारियाँ

Related Articles

Back to top button