पैक्स सहकारी समितियां करेगी मिनी राइस मिल का संचालन, पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पिपरौद का चयन
कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने ली जिला सहकारी विकास समिति की बैठक
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अब पैक्स सहकारी समितियां जिले में संचालित मिनी राइस मिल का संचालन करेगी। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति के समन्वयक एन. आर. के. चंद्रवंशी उपायुक्त सहकारिता ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। जिसमें सहकार से समृद्धि संकल्पना संबंधी कार्य को देखते हुए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मिनी राइस मिल स्थापित करने के लिए पिपरौद एवं रींवा समिति का चयन किया गया।
इसी क्रम में विश्व की सबसे बड़ी विकेंद्रीकृत अन्न भंडारण योजना के तहत 1000 मी. टन गोदाम निर्माण के लिए तिल्दा, धरसींवा एवं अभनपुर समिति का चयन किया गया। अब पैक्स समितियां ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना के तहत जल आपूर्ति का संचालन एवं संधारण कार्य करेगी। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में वृहत्ताकार सहकारी समिति मर्यादित, सारागांव के कार्यक्षेत्र में आने वाले ग्राम पंचायत निलजा का चयन किया गया।
जिले के 5 पैक्स सारागांव, तिल्दा, भानसोज, चपरीद, एवं तोरला समितियों को पूर्व में ही जन औषधि केंद्र संचालित करने के लिए भारत सरकार के पीएमबीआई से प्रारंभिक अनुमोदन लिया गया है। इसके संचालन के लिए जम्मू कश्मीर माॅडल अपनाते हुए स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप कार्यवाही करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर अनुपमा आनंद समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
यह खबर भी जरुर पढ़े