भारत में फिर से पैर पसार रहा कोरोना का नया वेरिएन्ट JN.1, रायपुर में भी मिला एक मरीज, जानिए कितना ख़तरनाक है ये वायरस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– देश में एक बार फिर से कोविड-19 के नये वेरिएन्ट JN.1 से मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। शहरी क्षेत्रों में कोरोना धीरे-धीरे वापसी कर रहा है। देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच रायपुर में भी एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। सर्दी–खांसी की शिकायत लेकर पहुंचे मरीज का टेस्ट करने पर कोविड पॉजिटिव निकला है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लक्ष्मीनगर के पचपेड़ी नाका का रहने वाला एक मरीज सर्दी–खांसी की शिकायत लेकर नारायणा हॉस्पिटल पहुंचा था। जहां मरीज का टेस्ट करने पर कोविड पॉजिटिव निकला है। उसे प्राइवेट आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। अब तक मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनके परिजनों के सैंपल लेना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही मरीज के संपर्क में आए लोगों की ट्रैकिंग और स्क्रीनिंग की जा रही है। ट्रैवल हिस्ट्री नहीं होने के कारण संक्रमण के स्थानीय स्तर पर फैलने की आशंका जताई जा रही है।

एक सामान्य इन्फ्लूएंजा जैसा

राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि, वे सावधानी बरतें, भीड़-भाड़ से बचें और कोई लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं। एक्सपर्ट्स की माने तो JN.1 वैरिएंट वायरस काफी “सक्रिय” है, लेकिन इसे अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा “चिंताजनक वैरिएंट” के रूप में वर्गीकृत नहीं किया गया है। कोरोना के JN.1 वैरिएंट से संक्रमित मरीजों में लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं और संक्रमित व्यक्ति चार दिनों के भीतर ठीक हो जाता है। कुछ सामान्य लक्षणों में बुखार, नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द, थकान, थकावट शामिल हैं। इसलिए इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि नवीनतम वैरिएंट केवल एक सामान्य इन्फ्लूएंजा जैसा है।

केरल में सबसे ज्यादा केस

देश में अभी तक मई महीने में केरल में सबसे ज्यादा 273 संक्रमित मिले हैं। जिसके चलते वहाँ सभी जिलों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिये गए है। राज्य ने अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है और खांसी के लक्षण वाले लोगों को चेहरे को ढकने की सलाह दी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे: साइलेंट किलर होता है हाइपरटेंशन, जानें कैसे करें कंट्रोल, नवापारा स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा विशेष स्वास्थ्य जांच

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन