गरियाबंद जिले के अतिशेष प्रधान पाठकों और सहायक शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया प्रारंभ, युक्तियुक्तकरण के तहत पहले दिन 164 शिक्षकों का किया गया काउंसलिंग
कलेक्टर की मौजूदगी में हुई प्रक्रिया शुरू, काउंसिलिंग में भाग लेने वालों को तत्काल दिया गया चयनित स्कूल में पदस्थापना का आदेश पत्र

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राज्य शासन के दिशा निर्देशानुसार युक्तियुक्तकरण के तहत गरियाबंद जिले के अतिशेष प्रधान पाठकों एवं सहायक शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल गरियाबंद में कलेक्टर बी एस उईके की मौजूदगी में काउंसलिंग किया गया। प्रथम चरण में वरिष्ठता के आधार पर अतिशेष प्रधानपाठकों की काउंसलिंग की गई। तपश्चात सहायक शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया की गई।
काउंसिलिंग प्रक्रिया में प्रधानपाठकों एवं शिक्षकों द्वारा रिक्त स्थानों में से अपने पसंद के विद्यालयों का चयन किया। शिक्षकों की सूची काउंसलिंग स्थल में चस्पा किया गया। साथ ही रिक्त स्कूल एवं चयन होने वाले स्कूल की जानकारी एलईडी स्क्रीन पर भी लगातार दिखाया गया। पहले दिन 164 शिक्षकों का काउंसलिंग किया गया। साथ ही काउंसिलिंग में भाग लेने वाले शिक्षकों को तत्काल चयनित स्कूल का पदस्थापना आदेश प्रदान किया गया।
कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
कलेक्टर श्री उइके ने पदस्थापना आदेश प्रदान कर नए स्थान मे दायित्वों के निर्वहन के लिए शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। आज प्रथम दिवस टी संवर्ग, प्रधान पाठक प्रा शाला के 6, सहायक शिक्षक के 133, तथा ई संवर्ग के 25 शिक्षकों की काउन्सिलिंग कर रिक्त स्थानों मे पदस्थापना के आदेश जारी किये गये l
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq
यह खबर भी जरुर पढ़े
हजारों की संख्या में स्कूल बंद होने की बातें भ्रामक और तथ्यहीन, सिर्फ 166 स्कूलों का होगा समायोजन