ट्रैक्टर की चपेट में आने से दंपती की मौत, बाल-बाल बची 7 साल की बच्ची, मार्निंग वाक पर निकले थे तीनों
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सुबह मार्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग दंपती की ट्रैक्टर के चपेट में आने से मौत हो गई है। हादसे में 7 साल का बच्चा बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि चालक लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चला रहा था, तभी अचानक ट्राली का ज्वाइंटर निकल गया। मामला दुर्ग जिले के नंदनी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नंदनी थाना क्षेत्र के रहने वाले नुमान सिंह साहू (58) अपनी पत्नी पिरीतिन बाई साहू (53) और अपने 7 वर्षीय नाती को लेकर बुधवार सुबह करीब 5.30 बजे मार्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान धमधा की ओर से आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में दो ट्राली लगा हुआ था, पिछली ट्राली का ज्वाइंटर अचानक निकला और अनियंत्रित ट्राली की चपेट में दंपती आ गए। बुजुर्ग ने अपने नाती को सड़क के दूसरी ओर धक्का दे दिया। जिससे वो बाल बाल बच गया।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नंदनी पुलिस मौके पर पहुंची। नंदिनी टीआई राजेश साहू ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आए दंपती को अहिवारा शासकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां पिरीतिन साहू को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं इलाज के दौरान नुमान साहू ने भी दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद मौके से भागा ड्राइवर
पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह 6 बजे के करीब हुआ है। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सौप दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फरार आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े
हाइवा की चपेट में आने से मजदूर की मौत, लोगों का भड़का गुस्सा, सड़क पर किया चक्काजाम