रायपुर में बाइक पर कपल रोमांस, पुलिस ने किया शानदार स्वागत, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर जिले में बाइक पर कपल के रोमांस का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में एक युवती बाइक की पेट्रोल टंकी में बैठी हुई है और युवक बाइक चला रहा है। कपल पूरी तरह मस्ती के मूड में थे। ये वीडियो कोलकाता-नागपुर नेशनल हाईवे में रायपुर के जोरा क्षेत्र की बताई जा रही है। अब पुलिस ने इस मामले में 4000 रुपए का चालान काटा है।

दरअसल, ये वीडियो कुछ दिनों पुराना बताया जा रहा है। अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक ब्लैक रंग की गाड़ी में युवक-युवती बैठे हुए है। दोनों तेलीबांधा चौक से नेशनल हाइवे में ललित महल होटल के आसपास पहुंचे थे। तभी किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

पुलिस ने आरोपी को पकड़कर चार हजार का चालान काटा है।बाइक राइड में युवक-युवती दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। चलती बाइक पर कपल आपस में इतने मशगूल थे कि इन्हें बाजू से गुजर रहे भारी वाहनों से जरा सा भी भय नहीं लग रहा था। ऐसे में थोड़ी सी भी चूक होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। ऐसी जानलेवा हरकतों को लेकर रायपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने आला अफसरों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए है। इसके बाद रायपुर एसएसपी प्रशांत

अग्रवाल के आदेश पर ऐसे कई लापरवाह दोपहिया चालकों पर कड़े एक्शन लिए गए है। लेकिन बावजूद इसके ऐसे मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं।

 

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

बाइक पर कपल रोमांस: ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button