प्रोजेक्ट सुरक्षा : 21 पंचायत सचिवों को दिया गया प्राथमिक उपचार और CPR प्रशिक्षण, जीवन रक्षा के लिए कर्मचारियों को किया गया दक्ष
आपातकालीन स्थितियों में जीवन रक्षा के लिए कर्मचारियों को किया गया दक्ष

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले में आपातकालीन स्थितियों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने एवं जीवन रक्षक कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्राथमिक उपचार एवं CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) का विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार एवं जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मल्टीलेवल पार्किंग, रायपुर में किया गया। यह प्रशिक्षण जिला प्रशासन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में जनपद पंचायत आरंग के 21 पंचायत सचिवों ने भाग लिया। रेड क्रॉस सोसाइटी के सहायक प्रबंधक देव प्रकाश कुर्रे द्वारा CPR की तकनीक, प्राथमिक उपचार के सिद्धांत और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित निर्णय लेने की विधियों का अभ्यास कराते हुए प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु
CPR तकनीक का सैद्धांतिक व प्रायोगिक अभ्यास। आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक उपचार देने की विधियाँ। आम नागरिकों की जान बचाने हेतु सतर्कता और तत्परत। प्रशिक्षित सुपरवाइजरों द्वारा समुदाय में जागरूकता का प्रसार प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने स्वयं CPR तकनीकों का प्रायोगिक अभ्यास किया और इसे अपने क्षेत्र में लागू करने की प्रतिबद्धता जताई। यह पहल भविष्य में होने वाली आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने में मील का पत्थर साबित होगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
‘प्रोजेक्ट सुरक्षा’ के तहत सुरक्षा अधिकारियों को CPR और प्राथमिक उपचार का दिया गया प्रशिक्षण