सनकी युवक ने महिला को मारा चाकू, इस बात से था नाराज, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक सिरफिरे युवक ने महिला पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। महिला ने युवक से बात करने से मना कर दिया था लेकिन युवक उससे दोस्ती करना चाहता था। जिससे नाराज होकर युवक ने चाकू से वार कर दिया । फिलहाल महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी फरार है। मामला राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है ।

इस संबंध में महिला ने पुलिस को बताया कि वह गांधी नगर पंडरी रायपुर में रहती है। पहले वह शक्ती नगर में होटल चला रही थी। इस दौरान कौशल यादव नाम का युवक उसके होटल में आता था और उससे पहचान हो गई । कुछ दिनों बाद कौशल दोस्ती करने के लिए परेशान करने लगा। कौशल यादव के इस हरकत के कारण मैंने होटल बंद कर दिया और दूसरी जगह नौकरी की तलाश करने लगी।

इस बीच महिला 27 नवंबर को गांधी नगर पंडरी के एक च्वाईस सेंटर रिज्यूम बनवाने जा रही थी। सुबह 10.50 बजे बब्बी राय गली मे कौशल यादव ने महिला का रास्ता रोक लिया और मुझे देखकर भी मेरे से बात नही करती आज तुझे जान से खत्म कर दूंगा कहकर उसे धमकाने लगा । कौशल यादव ने महिला को धमकी देते हुए चाकू उसके पेट में घोप दिया।उसने भागने का प्रयास किया तो बदमाश ने महिला पर फिर हमला किया और उसके गाल पर चोट आई । वह इधर-उधर भागने लगी और शोर मचाया।

घटना के दौरान आसपास के लोग जमा हुए तो बदमाश मौके से भाग गया। जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

सम्बंधित खबरें भी पढ़ने के लिए क्लिक करे :-

 

शादीशुदा युवती से दुष्कर्म: पूर्व प्रेमी ने डरा-धमका कर किया रेप

Related Articles

Back to top button