इंद्र कुमार के खिलाफ अपराध दर्ज, अभनुपर के ग्राम पलौद में मारपीट करने का मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : अभनपुर के ग्राम पलौद में मारपीट के मामले में इन्द्र कुमार साहू एवं उनके साथियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों ने सोनपैरी के रहने वाले बिजली मीटर रिडिंग करने वाले के साथ मारपीट की थी। मामला अभनपुर थाना का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सोनपेरी के रहने वाले वामन बंजोर बिजली विभाग में मीटर रिडिंग का काम करता है। वाहन 15 नवंबर को अपने भाई उज्वल बंजारे के साथ पलौद में मंडई मेला देखने गया। जहां राहुल बंजारे एवं बंटी लहरे के साथ पलौद के रहने वाले कुछ युवक विवाद कर रहे थे। बीच बचाव करने पहुंचे वामन बंजारे को गांव के इन्द्र कुमार साहू और उसके अन्य साथी मारपीट करने लगे।
मारपीट होता देख वामन के भाई उज्जव और मेघराज टंडन पहुंचे, तो बदमाश उसके साथ भी मारपीट करने लगे। मारपीट में तीनों को चोंट लगी है। घटना के बाद तीनों ने अभनुपर पहुंचकर इंद्र कुमार साहू और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया हैं। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
सम्बंधित खबरें भी पढ़े:-
अभनपुर सहित तीन थानों के बदमाशों हुए जिला बदर, कोर्ट ने जारी किया आदेश