द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में आनंद मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल मजरकट्टा-गरियाबंद में आनंद मेला का आयोजन किया गया जिसमें सभी कक्षा के छात्र-छात्राओं के साथ पालकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया l विद्यालय के डायरेक्टर बहादुर सिंह आर्य, सब-डायरेक्टर भुमिंद्र सिंह, एडमिन सी.एल.सोनवानी, प्राचार्य सुब्रत सेन समस्त शिक्षक एवं पालकों के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l
आनंद मेला कार्यक्रम में बच्चों के साथ पालकों द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया था तथा मनोरंज के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का मनमोहक आयोजन आकर्षक का केन्द्र बना रहा। इसके साथ-साथ विगत सत्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं में 91% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रशांत वर्मा एवं कक्षा 10वीं में 88%अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हिमांशी गुप्ता को डायरेक्टर के हाथों स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं तथा वार्षिक खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित समस्त छात्र-छात्राओं को प्राचार्य के द्वारा पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा इस आयोजन में सम्मिलित होने वाले सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e