साइबर सुरक्षा जन जागरूकता शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को साइबर अपराधों से बचाव की दी गई जानकारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मगरलोड ब्लाक के ग्राम पंचायत कुंडेल में ग्रामीणों व स्कूली बच्चों, शिक्षकों को डिजिटल युग के खतरों से सचेत करने के उद्देश्य से ‘साइबर सुरक्षा एवं जन जागरूकता शिविर’ का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर वीजा प्रोजेक्ट के प्रथम चरण के अंतर्गत चलाए जा रहे ‘साइबर सिक्योरिटी एंड सोशल अवेयरनेस’ अभियान का हिस्सा था।
भुनेश्वर साहू सीएससी सेंटर संचालक के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक ग्रामीणों को साइबर अपराधों से बचाव के प्रभावी तरीके बताए गए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से वित्तीय सुरक्षा (ऑनलाइन बैंकिंग व यूपीआई फ्रॉड से बचाव), सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का सुरक्षित उपयोग तथा अनजान लिंक एवं फर्जी कॉल से सतर्क रहने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुंडेल सरपंच यशोदा, पूर्व सरपंच फगेश्वरी ध्रुव सचिव भागवत देवागन रोजगार सहयक रोशनी सहित समस्त पंच एवं ग्राम प्रमुखों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। भुनेश्वर साहू सीएससी सेंटर संचालक ने बताया कि डिजिटल लेन-देन बढ़ने के साथ साइबर अपराधों में भी वृद्धि हो रही है, अतः ग्रामीण अंचलों में इस प्रकार की जागरूकता अति आवश्यक है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











